चीन से पूरी दुनिया में कोरोनावायरस जैसा संक्रमण पैर पसारता जा रहा है और ये एक महामारी बनकर पूरी दुनिया में लाखों लोगों को निगल चुका है। कोरोनावायरस बीमारी के शिकार फ्रांस, अमेरिका, जापान, थाईलैंड, इंग्लैंड सहित पूरे भारत में पाए गए हैं। भारत में कोरोनावायरस संक्रमित 2200 से ज्यादा हैं
जिनमें से कई लोग ठीक हो चुके हैं तो कुछ लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसके लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक दिन-रात लगे हुए हैं जिससे इसका तोड़ बनाया जा सके। मगर सवाल ये है कि कोरोनावायरस कैसे फैलता है?
कैसे फैलता है कोरोनावायरस? Kaise Failta Hai Corona
कोरोनावायरस मूल रूप से जानवरों से मनुष्यों में फैलता है और इसकी पुष्टि की जा चुकी है कि वायरस अब मनुष्यों से मनुष्यों में फैलने लगा है। मर्स और सार्स वायरस की तरह ये नया कोरोना है जो जानवरों से ही आया है। मुख्य रूप से कोरोनावायरस चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ और ये चमगादड़, सुअर, घरेलू जानवर, चिड़िया, कुत्ता, ऊंट और मर्मोट्स के द्वारा फैलता है।
इस वायरस का सबसे बड़ा खतरा ये भी है कि ये इंसानों से इंसानों में तेजी से फैलता है। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके अलावा इसके लक्षण कुछ इस तरह से है...
1. पूरे दिन सिर भारी रहना और सिर में तेज दर्द महसूस होता है।
2. लगातार कई दिनों तक नाक बहना और दवा लेने पर कंट्रोल नहीं होता है।
3. खांसी के कारण गले में दर्द बना रहता है।
4. लगातार कई दिनों तक बुखार आना और ठीक नहीं होता।
5. हर समय अंदर से बेचैन रहना और खुद को अस्वस्थ महसूस होता है।
6. श्वसन तंत्र प्रभावित होता है और बार-बार छींक होता है।
7. फेफड़ों में सूजन आने से सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
कोरोनावायरस का इलाज | Coronavirus Ka Illaj
कोरोनावायरस का इलाज अब तक नहीं है लेकिन कई बड़े रिसर्च की टीम इसे बनाने में लगी हुई है। अगर आपको ऊपर लिखी कोई समस्या होती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों में इसके लक्षण 4 से 14 दिनों के अंदर में पता चलता है। जरा सा भी लक्षण होने पर ब्लड टेस्ट करा लेना चाहिए और इस बीमारी से आप बच सकते हैं। कोरोनावायरस से बचने के लिए इन सुझाव को फॉलो करें...
1. अपने हाथ को हर 20 मिनट में धुलते रहें और हाथ को साबुन से ही धुलें।
2. अच्छी कंपनी से बने मास्क का इस्तेमाल करें और घर से निकलने से पहले मास्क लगाना नहीं भूलें।
3. सड़कों और खेतों में जानवरों के संपर्क में नहीं आएं।
4. बाजार का सामान खरीदते समय सावधानी रखें और घर लाते ही उसे सैनेटाइज करें।
5. संक्रमित लोगों से दूर रहें और अगर जरूरी नहीं है तो घर से बाहर नहीं निकलें।
ConversionConversion EmoticonEmoticon