हम सभी अपनी ज़िन्दगी में मस्ती करते हैं लेकिन मस्ती ऐसी होनी चाहिए जिससे सामने वाले को हॅसी या उसके चेहरे पर मुस्कान आये ना कि उसे कोई दुःख या उसकी भावना को ठेस पहुंचे। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ फनी शायरी का संग्रह लाये हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कराहट ला देगी। ये शायरी आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की फेसबुक , व्हाट्सप्प इत्यादि पर भी शेयर कर सकते हैं एंव और लोगों के चेहरे पर भी मुस्कराहट ला सकते हैं
कौन ‘कमबख्त’ कहता है, लड़के सोचते कम हैंलड़की एक बार मुस्करा कर तो देखे शेरवानीके रंग से लेकर बच्चों तक के नाम सोच लेते हैं।
शहर का लडका गाव की लडकी पटाता है:
लडका :- तुमको whatsapp चलाना आता है?
लडकी :- नहीं, पर तुम चलाना में पीछे बैठ जाउंगी!!
हम दिलफेक आशिक़ है, हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दे !!
चप्पल छोटी हो जाये तो पाओ में नहीं आती,
और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाये तो बाहों में नहीं आती।
ब्लड डोनेट करने से पहले हमेशा उसका ग्रुप जांचना,
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना!!
मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला;
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी;
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को;
पर कम्भख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी!!
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा;
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा लगा;
जब दोनों के जूते पड़े तो…
एक जैसा लगा…
मंज़िल उन्ही को मिलती है;
जिनके होसलो में जान होती है;
और बंद भट्टी में भी दारु उन्ही को मिलती है;
जिनकी भट्टी में पहचान होती है
जुल्फों में फूलो को सजा कर आयी है;
चेहरे से दुपट्टा उठा कर आयी है;
किसी ने पूछा की कितनी खूबसूरत लग रही है;
हमने कहा शायद आज नहा कर आयी है
वो छत पर चढे पतंग उड़ाने के बहाने;
बाजु वाली भी आई कपड़े सुखाने के बहाने;
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा और वो डंडा ले आई;
बन्दर भगाने के बहाने!!
यू ना तुम किसी के दिल से खेलो ?
जब ग्रुप में मेसेजेस ही नही करना है;
तो स्मार्ट फ़ोन बेच कर रेडियो ले लो!!
तेरी कॉपी और पेन कहाँ है ? Student:- Mam जबसे आपको देखा है क्या कॉपी और क्या पेन; बस तेरे दो मस्त-मस्त नैन; मेरे दिल का ले गये चैन; खो गई कॉपी गुम गया पेन!!
क्या हुआ जो उसने रचा ली हाथों में मेहँदी अब हम भी सेहरा सजायेंगे; क्या हुआ वो हमारे नसीब में नहीं अगर तो अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे!
बीवी पर मेरे ऐतबार की हद देख ग़ालिब. उसने दिन को रात कहा और मैंने पेग बना लिया!
ConversionConversion EmoticonEmoticon